हाशिये से बाहर : 48,000 झुग्गी मामला: सबसे खतरनाक होता है सिर से छत का छिन जाना – मीना कोटवाल
झुग्गियों की संख्या- 48000 रहने वालों की संख्या- लाखों में सुप्रीम कोर्ट का फरमान आता है कि दिल्ली- एनसीआर में 140 किलोमीटर लम्बी रेल पटरियों के आसपास की लगभग 48000 झुग्गियों को तोड़ा जाएगा. ये आंकड़ा शायद सुप्रीम कोर्ट के लिए ज्यादा बड़ा ना रहा हो, जिसके लिए फैसला सुनाने में उन्हें देर नहीं लगी….